(वीडियो) जब सड़क पर होने लगी नोटों की बारिश…

हांगकांग। जरा सोचिए कि ट्रैफिक से भरी किसी सड़क पर अगर नोटों की बारिश होने लगे तो फिर क्या हो? जाहिर सी बात है लोग उन नोटों की बारिश में से नोट लूटने में लग जाएंगे और वहां ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो जाएगा। हांगकांग में ऐसा ही वाकया पेश आया और उस वक्त वहां का पूरा ट्रैफिक रुक गया और लोग अपनी चलती गाड़ियों से उतरकर पैसा बटोरने में लग गए।

हांगकांग में एक वैन करीब छह करोड़ 80 लाख डॉलर (525 मिलियन हांगकांग डॉलर) ले जा रही थी । अचानक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त होने से वैन में रखे करीब 45 लाख डॉलर के नोट सड़क पर ही बिखर गए। चश्मदीदों के मुताबिक सड़क पर चल रहे लोगों ने अपनी गाड़ियां रोकी और बिखरते नोटों को लूटने लगे। घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही लोग जेबों मे भर-भर कर नोट ले गए।

जब हथियारों से लैस पुलिसवाले घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जनता से नोटों को लौटाने की अपील की। रिपोर्ट के मुताबिक हांगकांग पुलिस ने करीब आधा पैसा बरामद कर लिया है। पुलिस ने जनता से कहा है कि जल्द ही बाकी का पैसा नहीं लौटाया गया तो इसे एक गंभीर अपराध माना जाएगा।

Leave a comment