अब अजमेर में भी सनी लियोनी के खिलाफ अश्लीलता परोसने का आरोप

Sunny Leone, case against sunny leone, Kuch kuch locha hai, Ajmer, सनी लियोनी, अजमेर, अश्लीलता का आरोप

अजमेर। भारतीय मूल की कनाडाई पोर्न स्टार से बॉलीवुड अभिनेत्री बनने वाली ‘बेबी डॉल’ सनी लियोनी के खिलाफ सूरत, मुम्बई के बाद अब राजस्थान के अजमेर से भी अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा है, जिस पर अदालत ने इस्तगासे के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। मामले में अश्लील चित्र प्रकाशित करने वाली मेगजीन के टीवी रिपोर्टर व गूगल कंपनी के सीईओ को भी आरोपित बनाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर निवासी अंरिजय जैन ने एडवोकेट प्रीतम सिंह सोनी व जिनेश सोनी के जरिए अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शेलेश जेड़िया की अदालत में परिवाद प्रस्तुत किया गया है, जिसमे मुंबई की मेक्सिकम सिटी निवासी सनी लियोनी उर्फ करणजीत कौर, केलिफिोर्निया निवासी गुगल डॉट कॉम के सीईओ तथा बॉलीवुड मेगजीन के रिपोर्टर एस के आर शर्मा को आरोपित बनाया गया है।

परिवादी ने बताया कि गत दिनों उसके कार्यालय में एक व्यक्ति मेगजीन लेकर आया इसमें वालीवुड के एक अभिनेता व अभिनेत्री की फोटो थी। उस व्यक्ति ने खुद को टीवी मेगजीन का एेजेंट बताया व कुछ किताबें दिखाई। इनमें से एक मेगजीन परिवादी ने देखी, जिसमें बॉलीवुड के हीरो-हीरोइन की अश्लील तस्वीरें थीं।

परिवादी ने उक्त मेगजीन 75 रुपए में खरीदी। मेगजीन के आमुख पृष्ठ पर कुछ-कुछ लोचा है, जब परिवादी ने इंटरनेट पर उक्त टाइप किया तो संपूर्ण पेज सामने आ गया, जिसमें हीरोइन सनी लियोनी की अश्लील तस्वीरें नजर आईं। जब परिवादी ने गुगल डॉट कॉम पर उक्त पेज देखा तो सनी लियोनी का प्रोन साइट का आफिशियल पेज था। उसमें सनी ने अपनी अश्लील फोटो डाल रखी थी। नग्न व सैक्सी वीडियो भी थे।

परिवादी ने इस्तगासे में बताया कि मेगजीन ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए हीरोइन के अश्लील फिल्म डाल रखी हैं जो कोई भी एक्सेस कर देख सकता है। इस प्रकार के चित्रों से परिवादी का मस्तिष्क प्रदूषित हुआ है और उसने जरिए इस्तगासे के अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया है।

फिल्म सिटी में चली गोलियां, मात्र 20 फीट की दूरी पर थे अमिताभ

firing in Filmcity, firing in mumbai, mumbai filmcity, raju shinde, Amitabh bachchan,मुंबई फायरिंग, सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, राजू शिंदे

मुंबई। फिल्म नगरी और देश की आर्थिक राजधानी के रूप में पहचाने जाने वाले शहर मुंबई में फिल्म सिटी के गेट नं- 2 के पास कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा फायरिंग की गई और एक व्यक्ति को गोली मार दी घई, बताया जा रहा है कि यहां 3 राउंड गोलीबारी हुई है और जिस व्यक्ति को गोली मारी गई है, वह यहां सिक्योरिटी एजेंसी चलाता है।

फायरिंग की इस घटना में सबसे बड़ी और चौकाने वाली बात यह है कि, जिस जगह पर यह घटना हुई, वहां से महज 20 फीट की दूरी पर ही बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। हालांकि राहत की बात है कि अमिताभ पूरी तरह से सुरक्षित हैं। लेकिन इस घटना में फायरिंग का शिकार बने युवक, जिसका नाम राजू शिंदे बताया जा रहा है, वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

राजू शिंदे नाम के इस व्यक्ति को घटना के बाद तुरंत अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार उसके पेट और हाथ में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोली मारी है। कुछ दूर तक बदमाशों का पीछा भी किया गया, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। इस घटना की तस्दीक करते हुए सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके कितने करीब यह घटना हुई है।

सूत्रों के मुताबिक शिंदे केबल व्यवसायी है और शिवसेना की चित्रपट शाखा से भी जुड़ा बताया जा रहा है। वह एक सुरक्षा एजेंसी भी चलाता है। लेकिन उस पर हमला किस वजह से हुआ है इसकी जांच आरे कालोनी पुलिस कर रही है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जी मोहन कुमार नए रक्षा सचिव नियुक्त

जी मोहन कुमार, नए रक्षा सचिव, IAS G Mohan Kumar, defense secretary, IAS officer G Mohan Kumar

नई दिल्ली। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जी मोहन कुमार को शुक्रवार को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा पदभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि के लिए नए रक्षा सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। कुमार ओडिशा कैडर के 1979 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

वर्तमान में रक्षा मंत्रालय के रक्षा उत्पादन विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत जी मोहन कुमार वर्तमान में इस पद पर बने 1977 बैच के मणिपुर-त्रिपुरा कैडर के आईएएस अधिकारी राधा कृष्ण माथुर की जगह लेंगे, जो 28 मई को अपने दो साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे हैं।

कुमार ने वाणिज्य मंत्रालय में अपनी सेवाएं दी हैं और 2010 से सितंबर 2013 के बीच जल संसाधन मंत्रालय, नदी विकास और गंगा कायाकल्प में अतिरिक्त एवं विशेष सचिव के रूप में कार्य किया है।

मूल रूप से केरल के रहने वाले कुमार 1 सितम्बर 2014 को रक्षा उत्पादन विभाग में सचिव के रूप में पदभार संभालने से पूर्व इस्पात सचिव के रूप में कार्यरत रह चुके हैं। रक्षा सचिव नियुक्त के रूप में कुमार की नियुक्ति उनके जन्मदिवस पर एक उपहार के समान है, जो कि 27 मई को 60 साल के होने जा रहे हैं और संभवतया इस महीने के आखिर में सेवानिवृत हो सकते हैं।

पुलिस ने वापस ली भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी की सुरक्षा एस्कोर्ट

Ghanshyam Tiwari BJP, BJP MLA Ghanshyam Tiwari, BJP, Rajasthan, भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी, भाजपा विधायक, घनश्याम तिवाड़ी, राजस्थान पुलिस

जैसलमेर। पुलिस उच्चाधिकारियों के द्वारा की गई एक समीक्षा के अनुसार, अब आवश्यकता नहीं होने की वजह से राजस्थान पुलिस के द्वारा भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी को पिछले करीब 2 साल से द्वारा दी जा रही सुरक्षा एस्कोर्ट को वापस ले लिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) यू आर साहू के मुताबिक, “पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) के द्वारा की गई समीक्षा के अनुसार विधायक घनश्याम तिवाड़ी को अब सुरक्षा एस्कोर्ट की आवश्यकता नहीं होने के बाद राजस्थान पुलिस के द्वारा भाजपा विधायक घनश्याम तिवाड़ी की सुरक्षा प्रणाली को वापस लिया गया है।”

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) यू आर साहू ने इस बाबत सभी संभागों के आईजी, जिला पुलिस अधीक्षक, जयपुर एवं जोधपुर पुलिस आयुक्त और उपायुक्तों को आदेश जारी कर बताया कि यह आदेश सोमवार से ही लागू हो गए हैं।

उल्लेखनीय है कि घनश्याम तिवाड़ी जयपुर के सांगानेर क्षेत्र से विधायक हैं एवं उन्हें मई 2013 से उनकी विभिन्न सड़क यात्राओं के दौरान पुलिस के द्वारा सुरक्षा एस्कॉर्ट प्रदान की जा रही थी, जिसमे पुलिस टीम के साथ 3 कॉन्स्टेबल एवं एक एएसआई रेंज का अधिकारी मौजूद होते थे।

राजनीतिक व्यंग फिल्म ‘मिस तनकपुर हाजिर हो’ की कहानी

Miss Tanakpur Hazir Ho, मिस तनकपुर हाजिर हो, Vinod Kapri film, film of vinod kapri, Rahul Bagga, Annu Kapoor, Harshita bhatt, अन्नू कपूर, राहुल बग्गा, हर्षिता भट्ट

मुंबई। आगामी फिल्म ‘मिस तनकपुर हाजिर हो’ का पहला पोस्टर हाल ही जारी क्या गया है। ‘मिस तनकपुर हाजिर हो’ राजनीतिक परिपेक्ष्य पर आधारित व्यंगात्मक फिल्म है, जो कि आगामी 19 जून को रिलीज होकर सिनेमाघरों तक पहुंचेगी। फिल्म ‘मिस तनकपुर हाजिर हो’ का जारी किया गया पोस्टर निश्चित रूप से अपने आप में अनोखा नजर आता है।

पोस्टर में एक अदालत के अंदर का दृश्य दिखाया गया है, जिसमे फिल्म में अभिनय करने वाले अभिनेता राहुल बग्गा एक दूल्हे के रूप में कटघरे ने खड़े है और उनके सामने ही एक भैंस दुल्हन की तरह से सज-संवरकर कड़ी है। दूसरी ओर हाथ में तराजू लिए हुए न्याय की देवी की प्रतिमा दिखाई दे रही है। ‘मिस तनकपुर हाजिर हो’ का निर्देशन एवं लेखन पत्रकार से डाइरेक्टर बने विनोद कापड़ी ने किया है।

वहीँ, फिल्म के पोस्टर में नीचे की ओर एक केप्शन लिखा गया है, जिसमे लिखा है “इट्स हेपंड ओनली इन इंडिया”, वहीँ दूसरी ओर एक गोल घेरे में लिखा है “19 जून को शादी पक्की”, जो कि अदालत के द्वारा सुनाए जाने वाले फैसले के समान नजर आता है, दूसरे शब्दों में यह फिल्म की रिलीज होने की तारीख है।

सूत्रों के मुताबिक, ‘मिस तनकपुर हाजिर हो’ एक गाँव टनकपुर की एक प्रेम कहानी है जो कि बाद में राजनीतिक चोला धारण कर लेती है। फिल्म में अभिनेता अन्नू कपूर ने सुलाल गांडा की भूमिका निभाई है, जो कि एक प्रधान है और अपने फायदे के लिए अपनी ताकत का भरपूर इस्तेमाल करना जानता है। वह पुलिस और कानून को अपने अनुसार चलाने के लिए नही अपनी मुट्ठी में रखता है।

दूसरी और उसकी खूबसूरत बीवी का किरदार हर्षिता भट्ट ने अदा किया है, जो कि गांव के ही एक युवक अर्जुन (राहुल बग्गा) से प्यार करने लग जाती है और जब प्रधान (अन्नू कपूर) को इस बात का पता चलता है तो इसके बाद फिल्म में राजनीतिक मोड़ आता है और अर्जुन को एक भैंस ‘मिस टनकपुर’ के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाकर कोर्ट में घसीटा जाता है। इसी प्रकार से फिल्म में कई राजनीतिक दांव-पेच दिखाए गई हैं।

फिल्म में अभिनय करने वालों में अन्नू कपूर, राहुल बग्गा और हर्षिता भट्ट के अतिरिक्त रवि किशन व संजय मिश्रा के नाम भी शामिल है। फिॅल्म का निर्माण फॉक्स स्टार इंडिया एंटरटेनमेंट के द्वारा किया गया है। राहुल बग्गा ने इसके अतिरिक्त ‘मस्तराम’ में भी अभिनय क्या है।

69 आरएएस अधिकारियों के तबादले एवं पदस्थापन

Transfer, RAS Transfer, Transfer of 69 RAS, 69 RAS Transfer in Rajasthan, 69 आरएएस अधिकारियों के तबादले, आरएएस अधिकारियों के तबादले, तबादले, transfers of 69 RAS

जयपुर। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर बुधवार देर शाम प्रशासनिक अमले में एक बार बड़ा फेरबदल करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के 69 अधिकारियों के तबादले एवं पदस्थापन किए हैं। राज्य सरकार के कार्मिक विभाग के द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार जस्साराम चौधरी को अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर में अतिरिक्त आयुक्त एवं अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक (श्याम लाल गुर्जर के स्थान पर) लगाया गया है।

इसी प्रकार से श्याम लाल गुर्जर को अतिरिक्त आयुक्त एवं अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद जयपुर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जयपुर में अतिरिक्त निदेशक (जस्साराम चौधरी के स्थान पर) स्थानांतरित किया गया है।

इसी प्रकार सुरेन्द्र कुमार सौलंकी को भू प्रभंधन आयुक्त एवं पदेन निदेशक बंदोबस्त राजस्थान जयपुर से संयुक्त शासन सचिव पंचायती राज विभाग जयपुर, विरेन्द्र सिंह को शासन उप सचिव पंचायती राज विभाग जयपुर से अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जयपुर (मु. कोटपुतली) स्थानांतरित किया गया है।

पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें

42 साल तक कोमा में रहने के बाद, रेप की शिकार अरूणा का निधन

Aruna Shanbaug, aruna shanbaug death, death of aruna shanbaug, Victim of rape aruna shanbaug, अरुणा शानबाग, नर्स अरुणा शानबाग, अरुणा शानबाग का निधन, रेप की शिकार अरूणा का निधन
मुंबई। मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल (केईएम) हॉस्पिटल में भर्ती यौन उत्पीडन की शिकार नर्स अरुणा शानबाग का सोमवार सुबह 8:30 बजे निधन हो गया। अरुणा पिछले करीब 42 साल से यहां रेप का शिकार होने के बाद से भर्ती थी एवं कोमा में रहकर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही थी, जिसने सोमवार की सुबह हार मान ली और मौत की आगोश में चली गई। अरूणा पिछले पांच दिनों से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।

केईएम अस्पताल के डीन अविनाश सुपे ने बताया था कि वह निमोनिया से पीडि़त थी। पिछले वर्ष अरुणा को सप्ताह भर आइसीयू में रखने के बाद नगर निगम संचालित केइएम अस्पताल के नवीनीकृत कमरे में स्थानांतरित किया गया था। केइएम अस्पताल परेल में स्थित है। अस्पताल का स्टाफ ही उनकी देखभाल कर रहा था।

अरुणा पर 27 नवंबर 1973 को अस्पताल के एक सफाईकर्मी ने बेरहमी से हमला किया था और दुष्कर्म किया था। उन्हें इसका गहरा सदमा पहुंचा था और वे कोमा में चली गई थी। हादसे के 27 साल बाद सन् 2011 को सुप्रीम कोर्ट ने अरुणा की मित्र पिंकी बिरमानी की ओर से दायर इच्छामृत्यु याचिका को स्वीकारते हुए मेडिकल पैनल गठित करने का आदेश दिया था। हालांकि 7 मार्च 2011 को कोर्ट ने अपना फैसला बदल दिया था।

क्या है अरुणा शानबाग की दास्तां…

  • 27 नवंबर 1973 को केईएम हॉस्पिटल के वार्ड ब्वॉय सोहनलाल वाल्मिकी ने वहीं की जूनियर नर्स अरुणा शानबाग के साथ दुराचार किया था। अरुणा की आवाज को दबाने के लिए वाल्मिकी ने कुत्ते के गले में बांधी जाने वाली चेन से उसका गला जोर से लपेट दिया था। इस कारण से अरुणा के दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन और ऑक्सीजन की कमी हो गई थी।
  • पुलिस ने डकैती और हत्या के प्रयास की धारा के तहत केस दर्ज किया था।
  • केईएम हॉस्पिटल के तब के डीन डॉ. देशपांडे ने भी मेडिकल रिपोर्ट में अरुणा के साथ हुए अप्राकृतिक संबंध की बात को दबा दबा दिया था। ऐसा शायद इसलिए किया गया था क्योंकि कुछ ही दिनों में अरुणा की शादी होने वाली थी।
  • सोहनलाल वाल्मिकी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट से डकैती और मारपीट के लिए दो लगातार सात साल की कैद की सजा मिली। उस पर न तो रेप, न ही अप्राकृतिक संबंध और ही दुराचार की धारा के तहत केस चला।
  • 1980 में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने अस्पताल में सात सालों से एक बेड पर पड़ी अरुणा को निकालने के लिए दो प्रयास किए। नर्सों के विरोध के बाद बीएमसी को अपना इरादा बदलना पड़ा।
  • अरुणा की दोस्त पिंकी बिरमानी की ओर से यूथेनेशिया (इच्छा मृत्यु) के लिए दायर याचिका पर 24 जनवरी 2011 को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया था।
  • सुप्रीम कोर्ट ने अरुणा की इच्छा मृत्यु की याचिका स्वीकारते हुए मेडिकल पैनल गठित करने का आदेश दिया था। हालांकि 7 मार्च 2011 को कोर्ट ने अपना फैसला बदल दिया था।
  • अरूणा जिस हॉस्पिटल में काम करती थीं, वहीं पर वहीं के एक कर्मचारी की दरिंदगी का शिकार बनने के बाद उसी हॉस्पिटल में 42 साल तक भर्ती रहने के बाद, अरूणा ने 18 मई 2015 को उसी हॉस्पिटल में अपना दम तोड़ दिया।

सोनिया गांधी और प्रियंका शिमला की वादियों में निजी दौरे पर

Sonia Gandhi, Priyanka Vadra, Shimla, Sonia gandhi and Priyanka in Shimla, Congress

शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं उनकी पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा रविवार को तीन दिवसीय निजी दौरे पर यहां पहुंचीं। दोनों वायु मार्ग से चंडीगढ़ पहुंची और वहां से सड़क मार्ग के जरिये यहां से 15 किमी दूर चारबरा में एक होटल पहुंची। राज्य सरकार को अधिकारिक तौर पर कोई सूचना न होने के कारण सोनिया और प्रियंका का रास्ते में कहीं भी न तो स्वागत किया गया और न ही उन्होंने किसी से मुलाकात की।

प्रियंका ने भारत के राष्ट्रपति के गर्मियों के अवकाश वाले विश्रामस्थल द र्रिटीट के समीप 4.25 बीघा जमीन खरीदी है और वह वहां एक मकान बनवा रही हैं। होटल में कुछ समय रहने के बाद सोनिया एवं प्रियंका दो वास्तुकारों के साथ निर्माण स्थल के लिए रवाना हो गई। दो घंटे तक वहां समय बिताने के बाद वे वापस होटल लौट आईं।

सुरक्षा संबंधी तामझाम न होने के कारण रास्ते में किसी को यह अंदाजा भी नहीं लग पाया कि सोनिया गांधी और प्रियंका शिमला जा रही हैं। बताया जाता है कि जाबली के पास थोड़ी देर के लिए इनकी गाड़ी पर्यटकों की गाड़ियों की भीड़ में फंसी भी रही। सोनिया और प्रियंका करीब 12:45 बजे शिमला पहुंचीं।

सोनिया और प्रियंका शिमला में ओबराय ग्रुप के मशहूर होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल में रुकी हैं। इनका यहां दो दिनों तक और रुकने का कार्यक्रम है। शिमला से करीब 9 किलोमीटर दूर छराबड़ा में जहां सोनिया और प्रियंका रुकी हैं वहीं उनका घर भी बन रहा है। शाम को सोनिया और प्रियंका ने वहां पहुंच घर के निर्माण कार्य का मुआयना किया।

इस घर को बना रहे इंजीनियर और आर्किटेक्ट भी इस दौरान उनके साथ रहे। बताया जाता है कि प्रियंका ने घर के डिजाइन में कुछ फेरबदल करने के निर्देश भी दिए। प्रियंका चाहती हैं कि घर के सामने की बॉलकनी को थोड़ा और खुला रखा जाए ताकि वहां से बाहर के दृश्य को निहारा जा सके। माना जा रहा है कि सोनिया और प्रियंका सोमवार को भी घर के निर्माण का जायजा लेंगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा ने 2007 में 47 लाख रुपये में करीब सवा चार बीघा जमीन खरीदी थी। वर्ष 2011 में यहां मकान बनाने का काम शुरू हुआ था। बाद में निर्माण कार्य के संतोषजनक न होने के कारण प्रियंका के कहने पर इसके ढांचे को गिरा दिया था। अब नये सिरे से घर का निर्माण किया जा रहा है। यह घर क्योंकि छराबड़ा में स्थित राष्ट्रपति निवास के समीप है इसलिए यह पूरा क्षेत्र सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी में है।

राजनाथ सिंह ने किया महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण

Rajnath Singh, Udaipur, Rajasthan, Pratapgarh, Rajnath Singh in Udaipur Rajasthan, Maharana Pratap

उदयपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को राजस्थान में उदयपुर संभाग कर प्रतापगढ़ जिला कलक्ट्रेट परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। प्रताप न केवल वीर, शूरवीर और देशभक्त थे, बल्कि उनमें जीवन मूल्यों के गुण कूट-कूट कर भरे थे।

उन्होंने कहा कि सरकार महाराणा प्रताप के जीवन से  प्रेरणा लेने के लिए उनकी शौर्य गाथा का दुनियाभर में प्रचार-प्रसार करने का प्रयास कर रही है। इस वर्ष महाराणा प्रताप की 475वीं जयंती देशभर में मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप वीरता, शौर्य व पराक्रम की प्रतिमूर्ति थे। उन्हें किसी भूगोल की सीमाओं में नहीं बांधा जा सकता है। वे महिला सम्मान के रक्षक थे। उनका जीवन आदर्श पर आधारित था। इसीलिए उन्हें सदियों के बाद भी आदर से याद किया जाता है।

उन्होंने राजस्थान को वीरों की भूमि बताते हुए पन्नाधाय व भामाशाह के त्याग तथा मीरा बाई की भक्ति को याद किया। उन्होंने कहा पन्नाधाय की युक्ति, भामाशाह की सम्पत्ति, मीरा की भक्ति और महाराणा प्रताप की शक्ति इस देश को महान् बनाती है। इनसे नौजवानों ने देशभक्ति की प्रेरणा ली और देश को आजाद कराया। उन्होंने चन्द्रशेखर आजाद व अशफाक उल्ला खां की देशभक्ति को भी याद किया।

केन्द्रीय गृहमंत्री ने महाराणा प्रताप की जीवन गाथा को राजस्थान की तर्ज पर देशभर के बच्चों को पढ़ाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि वह महाराणा प्रताप की जीवनी केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में शामिल करवाने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय से बात करेंगे। धर्मगुरू 1008 ध्यानयोगी महर्षि उत्तम स्वामी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जीवनी को युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी बताया। उन्होंने गृहमंत्री से कहा कि वे सरकारी स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताएं कराने का प्रयास करें, जिससे घर-घर में महाराणा प्रताप जैसे देशभक्त बनें।

राज्यसभा सांसद वी.पी. सिंह बदनोर ने केन्द्रीय गृह मंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करना चाहिए, जिससे प्रदेश के युवाओं को नौकरियों में ज्यादा मौके मिल सकें। उन्होंने हथियार लाइसेंस जारी करने व नवीनीकरण की प्रक्रिया सरल करने की भी मांग रखी।

इस पर गृह मंत्री ने राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि देश के कोने-कोने से विभिन्न भाषाओं को मान्यता देने की मांग चल रही है। इस पर सरकार गंभीर है और वह प्रधानमंत्री से इस संबंध में बात करेंगे। आम्र्स लाइसेंस पर गृह मंत्री ने कहा कि सरकार इस संबंध में नई नीति बना रही है, वेबसाइट पर लोगों की राय जानी जा रही है। लोगों के विचार जानने के बाद उपयुक्त नीति बनाई जाएगी।

मंगोलिया को मिलेगी भारत से 1 अरब डॉलर की मदद

Narendra Modi, mongolia, narendra modi in mongolia, PM Modi, Prime Minister Narendra Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय चीन दौरा खत्म करने के बाद अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे पड़ाव में मंगोलिया पहुंच चुके हैं, जहाँ पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक दौरे पर मंगोलिया को ढेर सारी सौगातें दी हैं। पीएम ने मंगोलिया को आर्थिक क्षमता और बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए 1 अरब डॉलर की मदद का ऐलान भी किया।

मोदी ने मंगोलिया में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा,’समाज में अशांति फैली है। योग से अशांति को दूर किया जा सकता है, योग ही तनाव और अंशाति से मुक्ति दिला सकता है। पूरा विश्व मानसिक अशांति से गुजर रहा है, 21 जून को योग दिवस मनाएं मंगोलिया। सम्मान के लिए मंगोलिया के लोगों का शुक्रिया। ‘

पीएम मोदी ने रविवार को मंगोलिया की संसद को संबोधित करते हुए कहा, ‘मंगोलिया से पता चलता है कि दुनिया कितनी खूबसूरत है। मंगोलिया गौतम बुद्ध का देश है। मंगोलिया महान लोगों का देश है, मंगोलिया के स्वागत से अभिभूत हूं।’ मोदी ने आगे कहा, ‘संडे को मंगोलिया को संबोधित करने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। भारत और मंगोलिया के संबंध 60 साल पुराने हैं। लोकतंत्र के 25 साल होने पर मंगोलिया को बधाई। हमें अपनी नीति और सुशासन पर भरोसा है। सबसे दुनिया के सबसे तेज विकास करने वाले देशों में शामिल है।”

मोदी ने मंगोलिया की संसद में कहा, ‘भारत श्वेत क्रांति लाने में मदद कर सकता है। सिविल न्यूक्लियर सेक्टर में हम मिलकर  काम कर सकते हैं। बुद्ध दर्शन के सहारे हम आगे बढ़ सकते हैं, बौद्ध धर्म हमें दयालुता का सबक सिखाता है। मैंने मंगोलिया में अटल बिहारी फाउंडेशन सेंटर का शिलान्यास किया। मंगोलिया में खनिज संपदा के अपार भंडार हैं।’

मोदी ने कहा कि मंगोलिया की संसद में कमल देखकर मुझे खुशी हुई। मोदी ने कहा, ‘जब मैंने संसद में प्रवेश किया, तब मैंने यह प्रतीक चिन्ह देखा और मैंने संसद के साथ विशेष संबंध पाया।’ राष्ट्र चिन्ह की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि इस राष्ट्र चिन्ह में एक कमल भी है और मेरी पार्टी बीजेपी का चिन्ह भी कमल है।

इस अवसर पर मोदी ने कहा, ‘हम मंगोलिया के साथ अपनी आर्थिक साझेदारी को एक नए स्तर पर ले जाएंगे। भारत की ऐक्ट ईस्ट पॉलिसी में मंगोलिया की खास जगह है।’ इससे पहले मंगोलिया ने भारत को अपना आध्यात्मिक पड़ोसी बताया।