मतदाता जागरूकता अभियान का हिस्सा बना हिरण!

कोलकाता। निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए धोती पहने चितकबरे हिरण का पोस्टर जारी किया है। नादिया जिले में निर्वाचन आयोग का यह आधिकारिक शुभंकर है जिसे ‘मृग बाबू’ नाम दिया गया है।

यह पोस्टर निर्वाचन आयोग के सतत मतदाता जागरूकता एवं चुनाव सहभागिता गतिविधित के तहत जारी किया गया है। नादिया जिले में स्थित बेतुहादाहरि वन्यजीव अभयारण्य में बड़े पैमाने पर चितकबरे हिरण पाए जाते हैं। यह अभयारण्य 67 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है।

एक जिला प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि चूंकि चितकबरे हिरण से यहां के सभी लोग वाकिफ हैं ऐसे में हिरण वाले पोस्टर को देखने लोग खुद को उससे जुड़ा महसूस कर सकते है। नादिया जिले में चुनाव प्रभारी पार्था चक्रवर्ती ने कहा कि शुभंकर का प्रचार नुक्कड़ नाटकों के जरिये भी किया जा रहा है।

इस जिले में मतदाताओं को जागरूक करना एक चुनौती है क्योंकि यहां मतदाताओं की संख्या करीब 37 लाख है। जिले के कृष्णानगर और रानाघाट लोकसभा सीट पर राज्य के पांचवे एवं देश के अंतिम चरण में 12 मई को मतदान होगा।

सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

Leave a comment