वी.के. सिंह ने की अजमेर दरगाह जियारत और पुष्कर सरोवर पूजा

VK Singh, Ajmer Dargah, VK Singh at Ajmer Dargah, केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह, केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री, वी.के. सिंह, ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह

अजमेर। केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने रविवार को अजमेर में प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह मेंं आयोजित 803वें उर्स के विशेष समापन समारोह में शिरकत की। केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री ने अपनी पत्नी के साथ समारोह से पूर्व ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश की और अपनी अकीदत के फूल चढ़ाए। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी भी चादर के साथ थे। इसके बाद वी.के. सिंह अपनी पत्नी सहित पुष्कर भी गए, जहां उन्होंने पुष्कर सरोवर पर पूजा-अर्चना की।

इस मौके पर वी.के. सिंह ने कहा कि वे गरीब नवाज से भाईचारा, प्रेम-मोहब्बत, अमन के लिए दुआ करने आए हैं और गरीब नवाज ने यही संदेश पूरी दुनियां को दिया है। उन्होंने  कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को अपने बच्चों की तालीम की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।

V K singh, Pushkar, V K singh in Pushkar,

उन्होंने समारोह में पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौधरी, उर्स मेला मजिस्ट्रेट हरफूल सिंह यादव, दरगाह कमेटी के नाजिम अशफाक हुसैन, नगर निगम के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर.मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार जांगीड, उप पुलिस अधीक्षक गौरव, सीआरपीएफ के उप पुलिस महानिरीक्षक राजू भार्गव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अंजुमन की ओर से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंजुमन के सदर सैयद हिसामुद्दीन नियाजी ने अधिकारियों की दस्तारबंदी की।

समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि ख्वाजा साहब का उर्स साम्प्रदायिक सद्भाव का संगम है, जहां देश ही नहीं पूरी दुनियां के अकीदतमंद इसमें भाग लेते हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की ओर से भी ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश की गई।

ओवैसी को बीच चौरेाहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए : यतींद्रानंद

asaduddin owaisi, Haidrabad MP, ओवैसी, असद्दुदीन ओवैसी, महामंडलेश्वर, हरिद्वार के पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर, योगी यतींद्रानंद गिरी, yatindra giri

बिजनौर। हाल ही देश की राजधानी दिल्ली में केजरीवाल की रैली के दौरान राजस्थान के किसान गजेन्द्र सिंह की खुदकुशी के बाद देशभर के राजनितिक दलों की राजीनीति के बीच एक-दूसरे पर पटाक्षेप करने का सिलसिला अभी थम भी नहीं था कि आपत्तिजनक बयानबाजी के सिलसिले में एक और नाम जुड़ गया है। क्योंकि इस बार हरिद्वार के पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर का नाम सुर्खियों में आया है।

दरअसल, हाल ही में नेपाल में आए भूकंप को लेकर हैदराबाद के सांसद असद्दुदीन ओवैसी के बयान को लेकर हरिद्वार के पंचदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर बिफर पड़े हैं। उन्होंने यहां तक कह डाला है कि ओवैसी को बीच चौराहे पर खड़ा करके गोली मार देनी चाहिए।

शनिवार को किरतपुर रोड पर पत्रकारों से बातचीत में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर योगी यतींद्रानंद गिरी महाराज ने कहा कि मनुष्य की हवस बढ़ रही है। वह प्रकृति का अंधाधुंध दोहन कर रहा है। बदले में प्रकृति भी मनुष्य को रसातल में मिलाने पर आमादा है। देश में एनजीओ के नाम पर सैकड़ों लोग धंधा चला रहे हैं। मोदी सरकार ने 9000 एनजीओ को ब्लैक लिस्टेड किया है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में ओवैसी ने जो निंदनीय बयान दिया है, अफसोस एक भी मुस्लिम धर्मगुरु ने उसका खंडन नहीं किया। ओवैसी तो मानवता का दुश्मन है। वह तो बीच चौराहे पर गोली का हकदार है। उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी दी कि उसे चुनाव के दौरान किए गए वायदे को पूरा करना चाहिए और अनुच्छेद 370 हटानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि भारत के अधिकांश मुस्लिम दबाव में बने हुए हैं। धर्मगुरुओं को उन्हें पुन: हिंदू धर्म में वापस लाने के लिए घर वापसी का अभियान बड़े पैमाने पर चलाना चाहिए। जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर कानून बनाने और उतनी ही सख्ती से हर व्यक्ति पर लागू होना चाहिए।

अमित शाह का दावा, 10 करोड़ सदस्यों के साथ भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

Amit Shah, Bhartiya Janta Party, BJP, अमित शाह,  भाजपा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी

नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा किया है।  उनका कहना है कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसके पास अब 10 करोड़ से भी ज्यादा सदस्यों का परिवार है। इस बात की घोषणा खुद भाजपा के पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने की है। अमित शाह ने कहा कि हमने 1 नवंबर 2014 को सदस्यता अभियान की शुरुआत की और 30 अप्रैल 2015 तक भाजपा के सदस्यों की संख्या 10.43 करोड़ तक पहुंच गई।

अमित शाह के मुताबिक सदस्यता अभियान के आखरी दिन पार्टी के कुल 10 करोड़ 43 लाख सदस्य बन गए हैं। बीजेपी एक महासंपर्क अभियान के तहत इन सदस्यों को कार्यकर्ता बनाएगी। अब तक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी साढ़े सात करोड़ सदस्यों के साथ सबसे बड़ी पार्टी मानी जाती थी। उनका

कहना है कि फिलीपींस की आबादी से ज्यादा, ऑस्ट्रेलिया की आबादी के चार गुना से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों की संख्या हैं। बीजेपी का दावा है वो दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है। उसके सदस्यों की संख्या 10 करोड़ 43 लाख के पार पहुंच गई है। बीजेपी के 10 करोड़ी होने के अवसर पर दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर खूब जश्न मनाया गया।

बीजेपी से पहले चीन की कम्युनिस्ट पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी थी। आंकड़ों के मुताबिक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साढ़े 7 करोड़ से भी ज्यादा सदस्य हैं। लेकिन अब बीजेपी उससे बहुत आगे निकल चुकी है। हालांकि बीजेपी पर ये आरोप भी लग रहे हैं कि कुछ लोगों को बिना मिस्ड कॉल दिए ही सदस्य बना दिया गया। विपक्ष ने भी बीजेपी के 10 करोड़ सदस्यों के दावे को फर्जी बताया है। हालांकि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है। अमित शाह ने कहा कि ये सारे आरोप तब लगे थे जब 10 करोड़ का आंकड़ा पार हो गया था। उससे पहले किसी ने कुछ नहीं कहा।

बीजेपी के मुताबिक सबसे ज्यादा सदस्य यूपी में बने हैं जहां आंकड़ा एक करोड़ पार कर चुका है। साथ ही दक्षिण भारत के सात राज्यों में जहां बीजेपी कमजोर मानी जाती है। वहां पर भी पिछले अभियान के मुकाबले इस बार तीन से सात गुणा ज्यादा सदस्य बने हैं। बीजेपी ने पिछले साल नवंबर में सदस्यता अभियान शुरू किया था। मिस्ड कॉल के जरिए सदस्य बनाने की मुहिम शुरू की गई थी, जिसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। 6 महीने तक चलने वाला ये सदस्यता अभियान 30 अप्रैल को खत्म हो रहा है।

अब बीजेपी के नए सदस्यों का सत्यापन किया जाएगा। उन्हें पार्टी के विचारों और सिद्धांतों की जानकारी दी जाएगी। नए सदस्यों में से 15 लाख लोगों को चुनकर उन्हें जुलाई से कार्यकर्ता बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिन कार्यकर्ताओं ने 100 या उससे ज्यादा सदस्य बनाने में मदद की है उन्हें सक्रिय कार्यकर्ता माना जाएगा।

दो बार कटौती के बाद, पेट्रोल-डीजल के दाम में 3.96 और 2.37 रुपये का इजाफा

patrol diesal, patrol diesal price hiked, patrol price, diesal price, पेट्रोल-डीजल, पेट्रोल-डीजल के दाम इजाफा

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दाम में दो बार कटौती किए जाने के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी किए जाने का फैसला किया है, जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में क्रमशः 3.96 और 2.37 रुपये का इजाफा किया गया है। पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी किए जाने के बाद नई कीमतें गुरूवार को मध्य रात्रि से लागु हो गई है।

पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी किए जाने के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल 63.16 रुपये और डीजल 50.57 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा। इंडियन ऑयल के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई वृद्धि के चलते पेट्रोलियम पदार्थों में तेजी आई है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 1 अप्रेल को ही पेट्रोल के दाम में 49 पैसे और डीजल के दाम में 1.21 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। लेकिन एलपीजी के दाम में 11 रूपए की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद 15 अप्रेल को पेट्रोल के दाम में 80 पैसे और डीजल के दाम में 1.30 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी।

नेपाल भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री की नि:शुल्‍क ढुलाई करेगी भारतीय रेलवे

Nepal earthquake, Nepal, earthquake, Indian Railway, भारतीय रेलवे, नेपाल भूकंप

नई दिल्ली। हाल ही में नेपाल में आए भूकम्प के बाद वहां के बिगड़े हालातों के मद्देनजर भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लिए भेजी जाने वाली राहत सामग्री की भारतीय रेलवे के लिए निःशुल्क ढुलाई की जाएगी। भारतीय रेलवे ने इसके लिए कुछ शर्तों का प्रावधान किया है, जिनके तहत राहत सामग्री की ढुलाई निःशुल्क की जाएगी।

बिहार के रक्‍सौल से कोचिंग रेलगाडि़यों के जरिए विभिन्‍न सरकारी संगठनों/सरकारी सहायता प्राप्‍त एजेंसियों, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और किसी अन्‍य संगठन द्वारा बुक की गई राहत सामग्री की ढुलाई को सुगम बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने एक विशेष मामले के तहत यह निर्णय लिया है कि निम्‍नलिखित शर्तों के मुताबिक राहत सामग्री की नि:शुल्‍क बुकिंग की जायेगी।

विभिन्‍न सरकारी संगठनों/सरकारी सहायता प्राप्‍त एजेंसियों, एनजीओ और किसी अन्‍य संगठन द्वारा संबंधित खेप की बुकिंग की जायेगी और इसे रक्‍सौल जिले (बिहार) के जिलाधीश के सुपुर्द किया जायेगा और इसके लिए शर्त यह होगी कि इस तरह से ढोई जाने वाली राहत सामग्री को नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के बीच वितरित किया जायेगा।

सुषमा स्वराज ने किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का ‘लोगो’ लांच

International Yoga Day logo launch, International Yoga Day logo, Sushma Swaraj, Shri Pad Nayak, केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, श्रीपद नायक, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

नई दिल्ली। केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद नायक ने बुधवार को यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए ‘लोगो’ लांच किया। आयुष मंत्रालय द्वारा गठित योग विशेषज्ञों की समिति ने ‘लोगो’ का चयन किया और माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसे अनुमोदित किया है।

इस अवसर पर नायक ने कहा कि देश 21 जून, 2015 को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनायेगा। इस मौके पर विश्वभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए 177 देश सह-प्रायोजक है और विश्व के 193 देशों में इसे मनाया जाएगा। इस अवसर पर आयुष तथा विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

भूकम्प के हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

Earthquake, Narendra Modi, Nepal, Kathmandu, भूकम्प, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, उच्चस्तरीय बैठक

नई दिल्ली। पूरे उत्तर-भारत को प्रभावित करने वाले नेपाल में आए भूकंप के बाद की देश के विभन्न इलाकों में हालात का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो खुद स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, उन्होंने भूकम्प की नजह से उत्पन्न हुए हालातों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आज दोपहर 3 बजे केंद्रीय मंत्रियों और उच्चाधिकारियों की बैठक बुलाई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किए गई एक ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया गया है कि, “प्रधानमंत्री ने भूकंप के कारण उत्पन्न होने वाली स्थिति के मद्देनजर 3 PM पर मंत्रियों और शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।”

उल्लेखनीय है कि आज दोपहर करीब 11 बजकर 44 मिनट पर आए भूकम्प के तेज झटकों ने दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर-भारत जे कई इलाकों को प्रभावित किया है। भकंप का केंद्र नेपाल के काठमांडू को बताया गया, जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर करीब 7.9 मापी गई।

भूकंप के झटकों से धूजे दिल्ली-एनसीआर सहित भारत के कई हिस्से

earthquake, kathmandu nepal, earthquake in kathmandu nepal, भूकंप, भूकंप के झटकों से धूजी धरती

नई दिल्ली। दिल्ली, एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत और नेपाल में रुक-रुक कर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड एवं राजस्थान सहित पूरे उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में करीब 11 बजकर 44 मिनट पर भूकंप का पहला झटका आया और इसके ठीक बीस मिनट के बाद एक बार फिर से भूकंप का झटका महसूस किया गया।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई। वहीं दूसरी बार आए भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई। विभाग के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल में स्थित है।

भूकंप के सबसे तेज झटके नेपाल के काठमांडू में महसूस किए गए हैं और नेपाल में कुछ घरों के क्षतिग्रस्त होने की भी खबर मिली है। हालांकि राहत की खबर है कि इसमें किसी के हताहत होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। पहला झटका 11 बजकर 41 मिनट पर महसूस किया गया, जबकि 12 बजकर 19 मिनट पर दूसरी बार झटके महसूस किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश और नेपाल में भूकंप प्रभावितों तक पहुंचने की कोशिश शुरू हो गई है।

पहली बार तेज झटके कई इलाकों में 2 मिनट तक महसूस किए गए हैं। लोगों ने राहत की सांस ली ही थी कि करीब आधे घंटे बाद दूसरी बार करीब 15 सेकंड के लिए धरती कांपी। शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया है कि भूकंप का अधिकेंद्र नेपाल में पोखरा से 80 किलोमीटर पूर्व में था। काठमांडू में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.5 मापी गई है।

डॉ. प्रिया के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन शुरू, अब कैंडल मार्च

जयपुर। सोशल मीडिया पर एम्स की डॉक्टर प्रिया वेदी के लिए इंसाफ की मांग तेज हो गई है। प्रिया के परिजनों ने सोशल मीडिया पर इसके लिए मुहिम छेड़ दी है। यही नहीं फेसबुक पर  डॉ. प्रिया के लिए प्रिया नीड्स जस्टिस… नाम से कम्युनिटी पेज बना दिया गया है।

गौरतलब है कि जयपुर के चांदपोल निवासी एम्स में डॉक्टर प्रिया ने पिछले दिनों समलैंगिक पति साथी डॉॅक्टर कमल की प्रताड़ना के कारण एक होटल में आत्महत्या कर ली थी। अब प्रिया को न्याय दिलवाने के लिए वॉट्सऐप पर मैसेज भी तेजी से वायरल हो रहे हैं। परिजनों का कहना है कि वे दिल्ली के निर्भया मामले की तरह इसमें भी तुरंत न्याय की मांग करते हैं।

प्रिया के कजिन रजत ने बताया कि वे ज्यादा से ज्यादा यूथ के समर्थन के लिए सोशल मीडिया से लोगों को जोड़ रहे हैं। उन्होंने कुछ एनजीओ से भी प्रिया के मामले में समर्थन की अपील की है। प्रिया के लिए चल रहा सोशल मीडिया का कैंपेन दिल्ली के निर्भया कांड की तरह तेजी से फैल रहा है।

रविवार को स्टेैचू सर्किल पर जुटेंगे

प्रिया के परिवार वालों ने 26 को शाम 6 बजे स्टेैचू सर्किल पर लोगों के इकट्ठा होने की अपील की है। मैसेज में कहा गया है कि प्रिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कैंडल मार्च में हमारे साथ आएं। साथ ही, इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचाने की अपील की है। प्रिया के भाई लोकेश का कहना है कि हम चाहते हैं कि प्रिया के मामले में कोर्ट में जल्दी से जल्दी ट्रायल हो और फैसला सुनाया जाए।

फेसबुक ने हटाया सुसाइड नोट

प्रिया के सुसाइड नोट को फेसबुक ने इसके तेजी से वायरल हो जाने के बाद हटा लिया। प्रिया का वॉल पोस्ट उनकी मौत की खबर के बाद साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोगों ने शेयर कर लिया था। इसके बाद फेसबुक ने प्रिया की प्रोफाइल को रिमेंबरिंग प्रिया वेदी कर दिया। साथ ही, उनका वॉल पोस्ट फेसबुक से हटा दिया।

केजरीवाल की रैली में हंगामा, राजस्थान के किसान ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की किसान रैली के दौरान एक किसान ने खुदकुशी कर ली है। इस किसान ने पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान देने की कोशिश की थी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। गजेंद्र नाम का ये किसान दौसा जिले के नांगल झामरवाड़ा गांव का रहने वाला था।
आज जंतर मंतर पर लैंड बिल के खिलाफ दिल्ली में आप की किसान रैली चल रही थी। इस रैली में सीएम केजरीवाल समेत आप के कई दिग्गज नेता मौजूद थे। इसी दौरान गजेंद्र ने गमछे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके बाद रैली स्थल में हंगामा मच गया।
किसान गजेंद्र राजस्थान का रहने वाला था और खासतौर पर केजरीवाल की रैली में शामिल होने आया था। वह रैली के दौरान जंतर-मंतर के पास मौजूद बड़े से पेड़ पर चढ़ गया और अपने गमछे से फांसी लगाने लगा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे देखा और उसे रोकने की कोशिश की गई। कुछ लोग पेड़ पर चढ़े और उसका फंदा हटाकर नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस आकर उसे अपनी गाड़ी में लेकर गई। इस बीच रैली में भाषणों का दौर चलता रहा। कुछ देर बाद खबर आई की किसान की मौत हो चुकी है।
गजेंद्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि मैं राजस्थान का रहनेवाला एक किसान हूं और मेरे तीन बच्चे हैं। बारिश से मेरी पूरी फसल बर्बाद हो गई है। मेरे पिता ने मुझे घर से बाहर निकाल दिया है। जय जवान, जय किसान।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि हमने किसान को फांसी लगाते हुए देख लिया था और दिल्ली पुलिस से उसे बचाने के लिए कहा, लेकिन पुलिस ने हमारी नहीं सुनी। वहीं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि हम सबके लिए ये सदमे वाली खबर है। पब्लिक स्पेस पर किसान जान दे रहे हैं। हमारे पदाधिकारी दौसा पहुंच गये हैं।

सवाल एक गजेंद्र का नही है, देश की राजधानी में किसान पेड़ से लटककर जान दे रहे हैं। हम सबको आत्मचिंतन करना चाहिए। वास्तविकता का सामना करना पड़ेगा। रैली चलती रही, किसी ने बचाने की कोशिश नही की। कैमरे में तस्वीरें कैद हुईं। मैं इस मुद्दे पर कोई राजनीतिक बात नही करना चाहता।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से देशभर में किसानों की हालत बेहद खस्ताहाल है। मौसम ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है। देश भर के किसान खुदकुशी कर रहे हैं। आज इस किसान ने केजरीवाल की रैली में ही अपनी जान दे दी।