आभा गांधी विजयवर्गीय महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त

Abha Gandhi, Abha Gandhi Vijayvargiya, Ajmer, आभा गांधी अजमेर

अजमेर। अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महासभा के अजयमेरु प्रदेशाध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय ने आभा गांधी को प्रदेश महिला मंडल की प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है एवं शीघ्र ही नै प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करने के निर्देश प्रदान किए हैं।

इस मौके पर नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नम्रता विजयवर्गीय राजगढ़, पूर्व अध्यक्ष प्रभा विजयवर्गीय कोटा, सावित्री विजयवर्गीय इंदौर, हेमा विजयवर्गीय कोटा समेत ने कई ने आभा गांधी को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि इनके नेतृत्व में प्रदेश की महिलाएं समाज के विकास में महत्ती भूमिका निभाएगी।

अजमेर इकाई की अध्यक्ष अमित गांधी, पूर्व अध्यक्ष पुष्पा विजयवर्गीय श्वेता, मधु आदि ने आभा गांधी को इस नियुक्ति पर शुभकामनाएं दी।

वी.के. सिंह ने की अजमेर दरगाह जियारत और पुष्कर सरोवर पूजा

VK Singh, Ajmer Dargah, VK Singh at Ajmer Dargah, केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह, केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री, वी.के. सिंह, ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह

अजमेर। केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह ने रविवार को अजमेर में प्रसिद्घ सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह मेंं आयोजित 803वें उर्स के विशेष समापन समारोह में शिरकत की। केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री ने अपनी पत्नी के साथ समारोह से पूर्व ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश की और अपनी अकीदत के फूल चढ़ाए। शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी भी चादर के साथ थे। इसके बाद वी.के. सिंह अपनी पत्नी सहित पुष्कर भी गए, जहां उन्होंने पुष्कर सरोवर पर पूजा-अर्चना की।

इस मौके पर वी.के. सिंह ने कहा कि वे गरीब नवाज से भाईचारा, प्रेम-मोहब्बत, अमन के लिए दुआ करने आए हैं और गरीब नवाज ने यही संदेश पूरी दुनियां को दिया है। उन्होंने  कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय को अपने बच्चों की तालीम की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।

V K singh, Pushkar, V K singh in Pushkar,

उन्होंने समारोह में पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौधरी, उर्स मेला मजिस्ट्रेट हरफूल सिंह यादव, दरगाह कमेटी के नाजिम अशफाक हुसैन, नगर निगम के निवर्तमान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर.मीणा, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक प्यारे मोहन त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतीश कुमार जांगीड, उप पुलिस अधीक्षक गौरव, सीआरपीएफ के उप पुलिस महानिरीक्षक राजू भार्गव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अंजुमन की ओर से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंजुमन के सदर सैयद हिसामुद्दीन नियाजी ने अधिकारियों की दस्तारबंदी की।

समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि ख्वाजा साहब का उर्स साम्प्रदायिक सद्भाव का संगम है, जहां देश ही नहीं पूरी दुनियां के अकीदतमंद इसमें भाग लेते हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की ओर से भी ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश की गई।

सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज का जन्मोत्सव आज

Ajmer Dargah, Ajmer Sharif, Dargah Sharif, Khwaja Gareeb Nawaj, गरीब नवाज, ख्वाजा

अजमेर। महानसूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज का जन्मोत्सव आज मनाया जाएगा। ख्वाजा साहब गद्दीनशीन एसएफ हसन चिश्ती ने बताया कि कार्यक्रम की शरुआत कुरान की तिलावत से होगी तथा नात मनकबत के नजराने पेश किए जाएंगे। ख्वाजा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालने के साथ महफिल-ए-कव्वाली का आयोजन होगा।

ख्वाजा साहब का 803वां उर्स सम्पन्न

Ajmer urs, Ajmer, ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती, मजार शरीफ, अजमेर, ख्वाजा साहब का 803वां उर्स, ख्वाजा का उर्स

अजमेर। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 803वें उर्स में बुधवार को बड़े कुल की रस्म सुबह 7:30 बजे से 10 तक अदा की गई। रस्म के दौरान आस्ताना आम जायरीनों के लिए बंद रखा गया। खुद्दामे ख्वाजा ने मजार शरीफ पर गुस्ल की रस्म को अंजाम दिया । दरगाह परिसर में विभिन्न स्थानों की जायरीनों ने गुलाबजल और केवड़ाजल के पानी से धुलाई की।

बड़े कुल की रस्म अदा होने के साथ ही ख्वाजा साहब का 803वां उर्स सम्पन्न हुआ और जायरीनों के तेजी से लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। उर्स में कुल की रस्म में शामिल होने के लिए आए जायरीनों ने मंगलवार रात से ही दरगाह में कुल के छींटे शुरू कर दिए थे।बुधवार सुबह तक यह सिलसिला चलता रहा और जायरीन पानी को बोतलों में भरकर साथ ले गए।

पाकिस्तानी जायरीनों को सिम बेचने वाले पर मुकदमा दर्ज

Indian Sim cards, Sim cards, Indian Sim, सिम, Ajmer, अजमेर, पाकिस्तानी जायरीन

अजमेर। पाकिस्तानी जायरीनों को सिम बेचने वाले प्रकरण की जांच उपअधीक्षक नेम सिंह को दी गई है। पाकिस्तानी जत्थे में शामिल जायरीन ख्वार शहजाद, अंजुम शहजाद, शेख परवेज तथा ताज मोहम्मद ने प्रधान डाकघर (जीपीओ) के सामने वाले दुकानदार से चार सिम खरीदी थी ।

कोतवाली थानाप्रभारी जितेन्द्र गंगवानी ने बताया कि यह थड़ी अजयनगर स्थित सतगुरु कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार की है। सुरेश कुमार ने तीन पाकिस्तानी जायरीनों  ख्वार, अंजुम तथा शेख को तो पहले से चालू सिम दी थी और एक पाक जायरीन ताज मोहम्मद को नई सिम दी थी । दस्तावेज के नाम पर शेख परवेज ने उसकी वीजा की कॉपी दी थी। एक व्यक्ति के वीजा की कॉपी पर चारों को सिम दी गई ।

सीआईडी जोन के उपनिरीक्षक नरेन्द्र शर्मा की शिकायत पर दुकानदार सुरेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

एनएसयूआई के छात्रों ने किया बोर्ड कार्यालय पर प्रदर्शन

Board of Secondary Education Rajasthan, Ajmer Board, Secondary Education Rajasthan, Ajmer, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर

अजमेर। परीक्षक पर दबाव डालकर मनचाहे अंक दिलवाने के मामले में एनएसयूआई के छात्रों ने सोमवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय पर हंगामा किया।

छात्रों ने बोर्ड अध्यक्ष बी.एल. चौधरी के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन किया। छात्रों ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

एनएसयूआई के छात्र नेता सुनील लारा, मोहित मल्होत्रा, यूथ कांग्रेस के लोकेश शर्मा और अन्य छात्र दोपहर को बोर्ड कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अध्यक्ष बी.एल. चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। छात्रों ने कहा कि परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले ही बोर्ड की छवि खराब हो रही है।

राज्य में सुनियोजित ढंग से शिक्षा माफिया गिरोह काम कर रहा है। राज्य सरकार और बोर्ड के चाक-चौबंद सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है। लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए बोर्ड को पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच करवानी चाहिए।

अजमेर में कई जगह महससू हुए भूकम्प के झटके

Earthquake in Rajasthan, Ajmer earthquake, अजमेर, राजस्थान, भूकंप, भूकंप के झटके

अजमेर। शनिवार को दोपहर में नेपाल के काठमांडू और उत्तर-भारत के कई इलाकों में आए भूकम्प के झटकों ने एक ओर जहां नेपाल में कई लोगों को अपना शिकार बनाया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तरी-भारत के अधिकांश इलाकों में भूकम्प के झटके महसूस किए गए।

राजस्थान के जयपुर-अजमेर समेत कई इलाकों में भी भूकम्प के झटके महसूस हुए, जिससे घबराए लोगों में हड़कम्प मच गया और लोग अपने घरों-दुकानों तथा दफ्तरों से बाहर आ गए।  शनिवार दोपहर तकरीबन 12 बजे अजमेर, पुष्कर, मांगलियावास व अन्य क्षेत्रो में भूकम्प के झटके महसूस किए गए।

शनिवार को अचानक पुष्कर क्षेत्र में भी भूकम्प के झटके महसूस हुए। अचानक दुकानों में रखी कुर्सियां हिलने लगी। अचानक से आए बदलाव को देख क्षेत्रवासी सहम उठे व अपने घरों व दुकानों से बाहर निकल आए। इसी प्रकार से अजमेर के निकट मांगलियावास गांव में भी भूकम्प के झटके महसूस किए गए। लोगों के घरों में अचानक बर्तन हिलने शुरू हो गए। अजमेर शहर में कई जगह भूकम्प के झटके महसूस होने की सूचना मिली है।

शहर के दरगाह बाजार में दुकान करने वाले दुकानदारों का कहना है कि, “अचानक से आए भूकम्प के झटकों को पहले तो वे समझ ही नहीं पाए लेकिन जब बाद में करीब 15 मिनट बाद फिर से आए भूकम्प के झटके से कुर्सी के हिलने का अहसास हुआ तो ऐसा लगा कि कोई कुर्सी को हिला रहा हो, लेकिन कुर्सी के आस-पास में देखा तो वहां कोई भी नहीं था। इसके बाद अहसास हुआ कि भूकम्प आया है।”

सोनिया गांधी की ओर से दरगाह शरीफ में चादर चढ़ाई

Ajmer Dargah Sonia Gandhi, Ajmer Dargah Sharif, Sonia Gandhi, सोनिया गांधी, ख्वाजा साहब, दरगाह शरीफ

अजमेर। कांग्रेस पार्टी के छह बड़े के द्वारा नेताओं कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से गुरुवार को विश्व-विख्यात ख्वाजा साहब की अजमेर स्थित दरगाह शरीफ पर चादर पेश की गई। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेन्द्रसिंह रलावता के अनुसार सोनिया की चादर पेश करने के दौरान प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के सचिव ईरशाद बेग व सांसद अश्क अली टांक सहित अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष खुर्शीद अहमद व प्रदेशाध्यक्ष हाजी निजाम कुरैशी सोनिया की चादर लेकर बुधवार को अजमेर पहुंचे। गुरुवार शाम सोनिया की चादर मजार शरीफ पर पेश की गई। खादिम सैयद गनी गुरदेजी व अंजुमन सचिव सैयद वाहिद हुसैन चिश्ती ने सभी कांग्रेसी नेताओं को दरगाह शरीफ की जियारत करवाई व दस्ताबंदी कर तबर्रुख भेंट किया।

इस दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के द्वारा लिखा गया सन्देश भी पढ़कर सुनाया, जिसमे ख्वाजा साहब से देश में अमन-चेन और शांति की दुआ की गई।

पाक जायरीनों का दल पहुंचा ख्वाजा के दर

pak jayreen, पाक जायरीनों का दल, ख्वाजा के दर, पाक जायरीन, ajmer dargah, dargah sharif

अजमेर। सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के 803 वें सालाना उर्स में भाग लेने के लिए पाकिस्तान का 433 सदस्यी दल आज विशेष रेल से अजमेर पहुंचा। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारयों ने रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा के बीच  ̧ यहां आए पाक जायरीनों का स्वागत किया। प्रशासन के अनुसार पाकिस्तान से जायरीनों में 431 जायरीन और दो पाक दूतावास के अधिकारी शामिल है।

यह पहला मौका है जब, भारतीय नागरिक सरबजीत की पाकिस्तान में हुई मौत और भारतीय सैनिकों के सिर काट कर ले जाने के कारण उपजे नागरिकों में रोष के कारण पाक जायरीन का जत्था दो साल के बाद उर्स में भाग लेने नही आया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था 26 अप्रेल तक यहां रहेगा और ख्वाजा के दर पर अकीदत के फूल भेंट करेगा।

मुख्तार अब्बास नकवी ने चढ़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर

Mukhtar Abbas Naqvi at Ajmer Dargah, Narendra Modi, Ajmer Dargah

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तरफ से भेजी गई चादर आज सुबह 10.30 बजे केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी लेकर ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे, जहां उन्होंने मजार शरीफ पर चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए।

चादर चढाने के बाद नकवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया । उनके साथ शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल शहर भाजपा अध्यक्ष अरविंद यादव, भगवती प्रसाद सारस्वत, धर्मेश जैन सहित भाजपा पदाधिकारी शामिल थे।